Tuesday, September 13, 2022

Gujarat: सूरत में चलती बस में शॉर्ट सर्किट से आग भड़की, कुछ ही मिनटों में जलकर एक महिला की मौत

 

सूरत में मंगलवार रात एक निजी लग्जरी बस में आग लग गई जिसमें बस सवार एक महिला की झुलसकर मौत हो गई वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. बताया जा रहा है कि घटना शहर के वराछा इलाके में हुई.
Jan 19, 2022 | 7:09 PM

गुजरात (Gujarat) के सूरत शहर (Surat) में मंगलवार रात एक निजी लग्जरी बस में आग (fire in bus) लग गई जिसमें बस सवार एक महिला की झुलसकर मौत हो गई वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. बताया जा रहा है कि घटना शहर के वराछा इलाके में हुई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें एक महिला बस की खिड़की से मदद की गुहार लगाती हुई दिखाई दे रही है. वहीं घायल व्यक्ति को सूरत के सिविल अस्पताल (surat civil hospital) में भर्ती किया गया है.

सूरत के मुख्य फायर ब्रिगेड ऑफिसर बसंत पारीक ने घटना के बारे में बताया कि हमारी शुरुआती जांच के बाद सामने आया है कि आग बस के शॉर्ट सर्किट (short circuit fire) से लगी थी. वहीं वायरिंग के जलते रहने के कारण बस में तपिश बढ़ गई जिससे एसी कंप्रेसर में भी विस्फोट हो गया. बता दें कि बस से आग की लपटें निकल रही थी.

No comments:

Post a Comment

Fire Safety Regulations 2023

  Gujarat Fire Prevention And Life Safety Measures Regulations 2023  (Click here for Download)